अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है. अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से उन्हें 267 पर बढ़त मिली है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 270 है। यानी वह जीत से महज चार इलेक्टोरल वोट ही दूर हैं। अमेरिकी चुनाव में सबसे बड़े स्विंग स्टेट के तौर पर मशहूर पेंसेल्वेनिया में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हो गई है. सातों स्विंग स्टेट में ट्रंप ने पहले से ही बढ़त बना रखी थी.
चुनाव जीतने के बाद अपने विजयी संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज एक सितारे का जन्म हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'ये एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो अमेरिका ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी. मैं हर दिन और अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक नहीं रुकूंगा, जब तक हमारे बच्चों के लिए वो सुरक्षित, मजबूत और सक्षम अमेरिका न बना दूं, जिसके वो लायक हैं. अब हम कोई युद्ध नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा,'मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां और 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.' ट्रम्प ने कहा,'अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है. हमने सीनेट का नियंत्रण वापस ले लिया है - वाह, यह अच्छा है.' उन्होंने कहा कि हम आपको इसका बदला चुकाएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ काम करेंगे. अपने ऊपर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान ने एक कारण से मेरी जान बचाई और वह कारण हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महानता की तरफ फिर से स्थापित करना था. हम मिलकर उस मिशन को पूरा करेंगे. ट्रंप ने आगे कहा कि हमें कम से कम कुछ समय के लिए अमेरिका को प्राथमिकता देनी होगी. हमें अमेरिका को फिर से महान बनाना होगा. मैं आपको निराश नहीं करूंगा. हमारा भविष्य पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित और मज़बूत होगा.
#DonaldTrumpWin #USEection #USEectionResult #KamalaHarris #DonaldTrump #USPresidentialPoll,







