(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन की 107 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से गेंदबाजी में कमाल देखने को मिला. शुरुआत स्विंग मास्टर अर्शदीप सिंह ने की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने विरोधी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने गहरा जख्म दिया था. तब कप्तान थे रोहित शर्मा और अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने उसी जख्म पर कील ठोक दी है. पहले टी20 में ही साउथ अफ्रीका को अपने घर में ही बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. 

#IndiavsSouth Africa #T20Cricket #INDvsSA #Teamindai #BCCI,