गौतम अडाणी पर रिश्वत देने व धोखाधड़ी के आरोप
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी एक नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया। जिसके बाद अडानी के शेयरों में भूचाल आ गया है. अमेरिका से एक बार फिर से खबर आई है और शेयर एक ही दिन में 23% तक गिर गए हैं. गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड पर आरोप लगा है कि सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए उन्होंने 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2110 करोड़ रुपये का रिश्वत दिया. यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का आरोप है कि कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अडानी ग्रुप ने भारतीय अफसरों को 250 मिलियन डॉलरकी रिश्वत ऑफर की. उनपर अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से सच छिपाने का आरोप लगा. अडानी ग्रीन अनर्जी पर झूठे बयानों और गुमराह करने का आरोप लगा है. भारत सरकार को 11 गीगावाट सोलर एनर्जी बेचेने के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य कंपनी के बीच समझौते से उठे इस विवाद का मामला अब अमेरिकी कोर्ट में पहुंच चुका है.
#AdaniRow #GautamAdaniCase #GautamAdani,







