देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : भारत विकास परिषद अपने संस्कार के अंतर्गत देश भर में विभिन्न स्कूलों में प्रातः प्रार्थना सभा मे जाकर उस स्कूल के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक/शिक्षिका को सम्मानित करता है और  सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा का अभिनन्दन करता है। कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय मैं गुरूओ के प्रति गिरते छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है। इस कार्यक्रम को प्रातः प्रार्थना समय मे आयोजित करने का मकसद सभी छात्र-छात्राओं के सामने गुरुओं के प्रति आदर भाव जागृति हो तथा सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा के अभिनन्दन अन्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। केन्द्रीय विधालय (के वी 02) हाथी बड़कला में प्रातः कालीन असेम्बली में स्कूल के तीन स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षिका  डॉ विमला असवाल, शिक्षक अशोक कुमार वर्मा, संजय कोठियाल एवँ स्नातक प्रशिक्षित शिक्षिका अंजू सिंह को सम्म्मनित किया गया। स्कूल के कु स्नेह यादव, कु शैलजा परमार, कु वैष्णवी नौटियाल, आदित्य यादव, सार्थक गुप्ता एवँ आर्यन कुमार को उनकी शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिये सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं के लिये सम्म्मनित किया गया। 
अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता जी सम्म्मनित शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवँ छात्र-छात्राओं को बधाई/शुभकामनाएं दी तथा हाल में हुए अति दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए ट्रैफिक नियमो का पालन एवँ तेज़ गति से वाहन ना चलाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रकल्प प्रमुख कृष्ण कुमार अरोड़ा ने  गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन के महत्व को बताते हुए बच्चों को देश प्रेम की कविता देश हमें देता है सब कुछ, हम भी कुछ देना सीखे का गायन एवँ माता-पिता, गुरुओं, बड़ो का सम्मान एवं धूमपान एवँ मादक प्रदार्थों के सेवन नही करने की शपथ दिलायी। अन्त में प्रधनाचार्या विजय नैथानी कार्यक्रम की सरहाना करते हुए कहा बच्चों एवँ शिक्षकों के लिये प्रेरणादायक बताया और भारत विकास  परिषद को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में संगठन सचिब शैलेन्द्र गुप्ता सदस्य रजनीश गर्ग एवँ विनय अग्रवाल के साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

#IndiaDevelopmentCouncil #Dehradunnews #Uttarakhandnews,