लखनऊ, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तर प्रदेश विधानसभा में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. यूपी उपचुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी बुरी तरह पिछड़ गई है. यूपी में फिर एक बार सीएम योगी का मैजिक नजर आ रहा है. यूपी की कानपुर की सीसामऊ और करहल सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, मीरापुर सीट पर जीत दर्ज कर ली है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 30426 वोटों के अंतर से सपा की सुम्बुल राना को हरा दिया है। मिथलेश को 83852 वोट मिले, जबकि सुम्बुल राना 53426 वोट ही हासिल कर सकी। मिथलेश पाल उपचुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंची है। सीएम योगी ने कहा कि जनता को अटूट विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में उनकी नीतियां और उनके निर्णय देश और समाज के लिए अनुकूल हैं। सीएम योगी ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया। पीएम मोदी ने सुरक्षा, सुशासन का समन्वय दिया। 

  • मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने जीत दर्ज की. इस सीट से मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा को हराया.
  • कुंदरकी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ने जीत हासिल की है. इस सीट पर भी बीजेपी ने एसपी को करारी शिकस्त दी है.
  • गाजियाबाद सीट से बीजेपी के संजीव शर्मा ने एसपी के सिंह राज जाटव को हरा दिया है.
  • अलीगढ़ की खैर विधानभा सीट पर भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की चारु केन को हार मिली है.
  • मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को हार मिली है. 
  • कानपुर की सीसामऊ विधानभा सीट पर भी बीजेपी की हार हुई है. इस सीट से एसपी की नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है.
  • प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर दीपक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है.
  • अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर भी उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. इस सीट पर धर्मराज निशाद से शोभावती वर्मा हार गई हैं.
  • मझवां सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने जीत हासिल की है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही.

#UPElectionResult #UPBypollElectionResults2024 ,