पर्थ में टीम इंडिया कंगारुओं पर भारी !
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भारत और ! के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 62 रन और यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया की कुल बढ़त अब तक 218 रन की हो चुकी है। इससे पहले भारत ने जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर आउट कर दिया. बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए. दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत हर्षित राणा ने की जिन्होंने 15.2 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए. दूसरे दिन कंगारुओं ने सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी तीन विकेट गंवाए। 104 रन ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली पारी का सबसे कम स्कोर है और कुल मिलाकर चौथा सबसे कम स्कोर भी है. भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया के 11 बल्लेबाज मिलकर 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 49.3 ओवर में पूरी टीम सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। भारत की शुरुआत खराब रही थी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी।
#INDvsAUS #INDvsAUS1stTest #INDvsAUS #TectCricket #BCCI #Teamindia,







