खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर चल रही उठापटक के बीच एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि वे अगले सीएम नहीं बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने आप को कभी सीएम नहीं समझा. मैंने हर क्षण जनता के लिए काम किया. पीएम मोदी और अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया. अब सीएम के लिए वे जिसको चुनेंगे.. शिवसेना का समर्थन रहेगा. एकनाथ शिंदे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं खुले दिल का इंसान हूं. मैं छोटी सोच रखता नहीं. मैं जनता के लिए काम करने वाला नेता हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जो भी सीएम होगा, उसे समर्थन देंगे. एकनाथ शिंदे ने कहा, 'पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि नई सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं खड़ी होगी. मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है. आप अपना निर्णय देखिए. महायुति और एनडीए के प्रमुख मिलकर जो निर्णय लेंगे वो मुझे मान्य होगा. मैंने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि मेरे बारे में विचार ना करते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य का विचार करें. मैंने अमित शाह से भी यही बात कही है कि मेरी तरफ से कोई समस्या नहीं आएगी. आपका निर्णय अंतिम होगा. एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया। अमित शाह और पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाया और बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं रोने वालों और लड़ने वालों में से नहीं हूं। मैं भागने वाला नहीं समाधान करने वाला व्यक्ति हूं। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं। ढाई साल तक हमने खूब काम किया है। महाराष्ट्र में विकास की रफ्तार बढ़ी है। हमने हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया। 

#EknathShinde #MaharashtraPolitics #Eknath ShindeonNewCM #MaharashtraElectionResult2024,