(स्पोर्ट्स डेस्क): ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज को फिलहाल 1-1 से बराबर कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को समाप्त हुआ दूसरा डे-नाईट टेस्ट दोनों देशों के बीच सबसे छोटा टेस्ट रहा. एडिलेड ओवल में कुल 1031 गेंद डाली गई जो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हुए टेस्‍ट में सबसे कम है. पिछला नंबर 1135 गेंद थी, जो 2023 में इंदौर टेस्‍ट में डाली गई थीं. ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड में 1031 से कम तीन टेस्‍ट खेले हैं. यह 1940 से ऑस्‍ट्रेलिया में दूसरा सबसे छोटा टेस्‍ट रहा. एडिलेड में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 180 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी 175 रन पर समाप्त हुई और रोहित एंड कंपनी ने 18 रन की बढ़त हासिल की। 19 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। उस्मान ख्वाजा नौ रन और मैकस्वीनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम 19 बार कोई टेस्‍ट 10 विकेट से हारी है, जिसमें यह टेस्‍ट भी शामिल है. केवल इंग्‍लैंड भारत से अधिक 25 बार 10 विकेट से हारा है, जबकि सबसे अधिक 10 विकेट से जीत के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया है जो 10 विकेट से टेस्‍ट में 32 बार जीता है. 

#IndiavsAustralia #INDvsAUS2ndTest #INDvsAUS #BCCI #Teamindia,