खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : सीरिया की राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के साथ ही असद परिवार के 50 वर्ष के शासन का अंत हो गया है. दमिश्क में चौराहों पर जश्न मनाती हुई भीड़ इकट्ठा हुई और सीरियाई क्रांतिकारी ध्वज लहराया. राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं. रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों की खबर के अनुसार सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनका परिवार मॉस्को में है और उन्हें शरण दी गई है. बशर अल-असद अपने परिवार के साथ रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं. दमिश्क पर विद्रोहियों ने जैसे ही कब्‍जा किया उसके एक घंटे बाद ही सरकारी टीवी पर बयान प्रसारित कराया, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति बशर को सत्ता से उखाड़ फेंका गया है और जेल से कैदियों को रिहा कर दिया गया है. अनस सलखादी नामक विद्रोही कमांडर ने सरकारी टीवी पर अल्पसंख्यकों को भरोसा दिया कि किसी से भेदभाव नहीं किया जाएगा. उसने कहा, सीरिया सभी के लिए है, कोई अपवाद नहीं.  हम लोगों के साथ वैसा व्यवहार नहीं करेंगे जैसा असद परिवार ने किया. सीरिया में 20 साल तक शासन करने वाले बशर अल-असद का शासन खत्म हो चुका है।

#Syria #SyriaBasharAlAssadasyluminRussia #BasharALAssad,