खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो रहा है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की खबर आई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट देखी गई। इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है। संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने एनडीए के कई नेताओं के साथ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने शारीरिक हमला और उकसाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है की जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे. अनुराग ठाकुर ने बताया कि राहुल गांधी के ऊपर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 109 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है. धारा 109 अटेम्प्ट टू मर्डर की धारा है, जबकि धारा 117 जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बचाव में कहा कि वह संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एंट्री गेट के पास विरोध कर रहे भाजपा सांसदों ने उन्हें भी धक्का दिया और धमकाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया. राहुल ने कहा,'यह आपके कैमरे पर हो सकता है. मैं संसद के एंट्री गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसा हुआ है...हां, ऐसा हुआ है (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया) लेकिन हम धक्का-मुक्की से प्रभावित नहीं होते.' राहुल आगे कहते हैं कि यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है. भाजपा के सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.

#ComplaintAgainst RahulGandhi,