खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया हैं,  उन्होंने 89 साल की उम्र में गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.  हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक रहेगा। 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा और 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की छुट्टी का एलान किया गया है। इसके अलावा 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार होगा। यह आदेश  हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किया गया है। सन 1935 में हरियाणा के सिरसा में देवीलाल परिवार में एक जनवरी को ओम प्रकाश चौटाला ने जन्म लिया. चौटाला 1989 में पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. उनका पहला कार्यकाल करीब छह महीने का था. 2 दिसंबर 1989 से 22 मई 1990 तक मुख्यमंत्री रहने के बाद उन्होंने 1991 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा, हालांकि उन्हें यहां कामयाबी नहीं मिली. फिर वक्त आया साल 1999 का देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की सरकार थी और राज्य में बीजेपी की मदद से ओम प्रकाश चौटाला ने एक बार फिर सत्ता की बागडोर संभाली. वह 1999 से 2005 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने वाले ओम प्रकाश चौटाला के दो बेटे भी हैं. अजय चौटाला और अभय चौटाला. अभय चौटाला राजनीतिक रूप से ज्यादा सक्रिय हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'

#OPChautalaNews #OmPrakashChautalaDied #OmPrakashChautalaDeath,