(स्पोर्ट्स डेस्क): एडिलेड टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 180 रन पर सिमट गई । जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम 33 ओवर के खेल के बाद अब भी 94 रन पीछे है. मार्नस लबुशेन अभी 20 और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इस पिंक-बॉल टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. पर्थ टेस्ट में जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर फ्लॉप नजर आए. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें 0 के स्कोर पर चलता किया. पिछले टेस्ट की पहली पारी में युवा नितीश रेड्डी ने मुश्किल समय में भारत के लिए बहुमूल्य पारी खेली थी. एक बार फिर उन्होंने भारतीय टीम की लाज बचाई. नितीश रेड्डी ने 54 गेंद में 3 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली. पंत ने भी 21 रन बनाए, इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 180 का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके। 

#INDvsAUS2ndTest ##INDvsAUS #Teamindia #BCCI,