खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ केजीएमयू के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। सीएम ने कहा कि केजीएमयू के डॉक्टरों ने काम किया। मिशाल पेश की। कहा कि सर्जरी के लिए 377 करोड़ रुपये के नए भवन के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। फायर सिक्योरिटी के लिए लारी का विस्तार 70 करोड़ रुपये से हो रहा है। कहा कि आपसी सहयोग में और तेजी लाएं। तकनीक और चिकित्सा विभाग को मिलकर काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा, काल का प्रवाह किसी का इंतजार नहीं करता. वर्ष 1905 में यहां मेडिकल कॉलेज 10,75108 रुपये से मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ था. महत्वपूर्ण यह है कि शासन की मंशा के अनुरूप हम बहुत कुछ हासिल कर पा रहे हैं. लगभग डेढ़ सौ एकड़ के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का दायरा है. अवसर सभी को मिलता है. अवसर पर बिखरना नहीं बल्कि, निखरना है. योगी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण केजीएमयू है. करीब 80 प्रतिशत छात्राओं ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल पर हक जमाया. CM ने समारोह में 67 मेधावी छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया.

#cmyogi #UPNews #Lucknownews #Janmashtami2024,