(स्पोर्ट्स डेस्क): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला बांग्लादेश पर भारी पड़ गया . पूरे ओवर खेले बिना ही बांग्लादेश की टीम 228 रन (49.4 ओवर में) पर ढेर हो गई. इसमें तौहीद हृदय (100 रन) और जाकेर अली (68 रन) का अहम योगदान रहा. टारगेट का पीछा करते हुए शुभमन गिल के संयमित शतक और रोहित शर्मा-केएल राहुल की पारियों ने भारत को 46.3 ओवर में 6 विकेट से जीत दिला दी. रोहित और राहुल ने 41-41 रन बनाए. विराट कोहली सिर्फ 22 रन ही बना सके. इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। वह सबसे कम गेंदों पर वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। गिल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने इस लय को यहां भी बरकरार रखा। गिल ने 51 पारियों में अपना आठवां शतक पूरा किया और वो भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठवें वनडे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 57 पारियों में वनडे में आठवां शतक पूरा किया था। बांग्लादेश की पारी एक समय पर पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी, जब आधी टीम सिर्फ 35 रन पर पवेलियन लौट गई. हालांकि, तौहीद हृदय और जाकेर अली ने भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए न सिर्फ बांग्लादेश को सस्ते में सिमटने से बचाया, बल्कि एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी हुई. 

#BangladeshvsIndia #ChampionsTrophy2025,