हरियाणा नगर निगम चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हरियाणा नगर निकाय चुनाव के नतीजों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. हरियाणा नगर निकाय चुनाव में 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है, तो वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है. मानेसर नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंदरजीत यादव मेयर चुनी गई हैं. गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस और भाजपा ने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा था और ईवीएम के जरिये चुनाव हुए थे. 10 नगर निगम सीटों पर भाजपा ने 9 में बाजी मारी है.
हरियाणा नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज आए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन सरकार पर अपनी मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं. हमारी स्थानीय निकाय सरकार और यह ट्रिपल इंजन सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी."
#HaryanaNagarNigamChunavResult,







