मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  भारतीय जनता पार्टी ने मुजफ्फरनगर जिले में  जिलाध्यक्ष की बागड़ोर एक बार फिर सुधीर सैनी को ही सौंप दी है। भाजपा ने उन्हें तीसरी बार पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है।  मुजफ्फरनगर में सुधीर सैनी की जीत ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है। यह उनकी तीसरी जीत है, जो उनकी संगठनात्मक पकड़ और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। बीजेपी कार्यालय में समर्थकों ने “सुधीर सैनी जिंदाबाद” के नारे लगाए और मिठाइयां बांटी गईं। मुजफ्फरनगर जनपद उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक संवेदनशील और अहम जिला है। यहां की सियासत में जातिगत और सामाजिक समीकरणों की बडी भूमिका रहती है। ऐसे में सुधीर सैनी का तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनना भारतीय जनता पार्टी के लिये एक मजबूत संदेश माना जा रहा है। हालांकि सुधीर सैनी के लिये यह जीत जितनी बडी है, उतनी ही बडी जिम्मेदारियां भी हैं। हारे हुए दावेदारों को साथ जोडना और संगठन में एकता बनाये रखना उनके लिये सबसे बडी चुनौती होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को शुभकामनाएं दी हैं। योगी ने कहा कि पार्टी के ये नए चेहरे 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत बनाएंगे। सुधीर सैनी का तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनना मुजफ्फरनगर की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है। सैनी की जीत से साफ है कि बीजेपी ने जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ को मजबूत किया है। उनके सामने अब संगठन को एकजुट रखने और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की चुनौती होगी।

#muzaffarnagarnews #UPNews #KapilDevAgarwal #MYogiAdityanath,