मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से होगा लिंक !
नई दिल्ली, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मतदाता पहचान पत्र को जल्द ही आधार कार्ड से लिंक करने का अहम फैसला लिया गया हैं, निर्वाचन आयोग ने इस दिशा में संवैधानिक दायरे में रहकर आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया है। निर्वाचन सदन नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का काम संविधान के अनुच्छेद 326 के प्रावधानों के अनुसार ही किया जाएगा। इस संबंध में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और चुनाव आयोग के तकनीकी विशेषज्ञ जल्द ही आगे की चर्चा करेंगे। चुनाव आयोग ने साफ किया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। मतदाता सूची में गड़बड़ियों को रोकने और एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। चुनाव आयोग (New Delhi) के अनुसार कुछ राज्यों में खराब अल्फान्यूमेरिक सीरीज के कारण गलती से एक ही EPIC नंबर दोबारा जारी हो गए थे। हालांकि आयोग का कहना है कि इसे फर्जीवाड़ा नहीं कहा जा सकता लेकिन अब इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
#ElectionCommission #Aadhaar #Votercard #VoterIDcardwillbelinkedtoAadharcard,







