पंजाब ने रचा इतिहास ने केकेआर को 95 रन पर ऑलआउट कर रचा इतिहास
(स्पोर्ट्स डेस्क): पंजाब किंग्स ने केकेआर को रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से हराया। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन बनाए, लेकिन जवाब में केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब ने इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे कम लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।
कोलकाता की टीम 112 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 37 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए. पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. मार्को जानसन को तीन विकेट मिले. वहीं जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली. इससे पहले पंजाब सिर्फ 15.3 ओवरों में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए थे. कोलकाता के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए थे. वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को दो-दो विकेट मिले थे.
#IPL #IPL2025 #BCCI ,







