मेरठ में बीवी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत मौत के घाट
मेरठ/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के मेरठ में एक बार फिर से बीवी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतर दिया हैं, मेरठ के बहसूमा इलाके में एक पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया। फिर वारदात को ‘सांप का हादसा’ बना दिया। पोस्टमार्टम ने कातिल पत्नी के इस हैरान कर देने वाली साजिश का पर्दाफाश कर दिया। अमित के शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान थे। जिसे देखकर परिजन ने सांप के दस बार डसने से अमित की मौत का दावा किया था। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पुलिस को पता चला कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। इससे पुलिस को गला दबाकर हत्या का अंदेशा हुआ और गहनता से जांच शुरू की गई। पुलिस ने देर रात अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने पुलिस काे गुमराह किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि रविता और अमरदीप ने ही अमित की हत्या की थी।
#MeerutSaurabhmurder #MeerutNews # UPNews #Crrimenews,







