देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : गुरुवार को उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड संस्कृत परीक्षा शिक्षा परिषद कक्षा 12 में संपूर्ण उत्तराखंड के टॉप 10 विद्यार्थियों में सातवां स्थान प्राप्त किया कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला उत्तरकाशी में पढ़ने वाले छात्र प्रांजल सेमवाल ने पूरे उत्तराखंड में सातवां स्थान और उत्तरकाशी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके प प्रदेश , जनपद, व अपने गांव का नाम रोशन किया ग्राम गंगटाडी, बड़कोट उत्तरकाशी निवासी प्रांजल का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ उसके पिताजी दिनेश प्रसाद सेमवाल, एक पूजन पाठ करके अपने परिवार का भरण पोषण करते और उनकी मां मुन्नी देवी एक ग्रहणी है लेकिन अपनी संतान के प्रति सदैव सजग रहे.और उनकी मेहनत का फल उनके पुत्र प्रांजल ने उनका नाम रोशन करके दिला दिया हैं. 
प्रांजल की शिक्षा कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला उत्तरकाशी मैं हुई  प्रांजल अपने नाना नानी के साथ रहके रोज 7 किलोमीटर पैदल सुकडाला से पुरोला विद्यालय जाता था.  दिन-रात मेहनत करके प्रांजल ने संपूर्ण उत्तराखंड में सातवां स्थान प्राप्त किया, इसका श्रेय उनके नाना पंडित रामकृष्ण, व नानी उज्जवल देवी को भी जाता है साथ ही विद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्व प्रधानाचार्य जी शिव प्रसाद नौटियाल व समस्त विद्यालय के अध्यापकों को भी जाता है 
उनकी इस खुशी से पुरोला बड़कोट उत्तरकाशी सहित संपूर्ण संस्कृत जगत आनंदित हो रहा है, प्रांजल के मामा आचार्य शशि भूषण व डॉ.भारत भूषण शास्त्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें प्रांजल पर गर्व है उनके भाई बहन गंगा यमुना कृतिका कार्तिक आदित्य आदर्श ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।

#Dehradunnews #Uttarakhandnews #UttarakhandSanskritEducation,