खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : आखिरकार धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार हो गया हैं . चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. गीतांजलि समूह के मालिक पर अपने भतीजे नीरव मोदी, उनकी पत्नी अमी मोदी और उनके भाई नीशाल मोदी के साथ सरकारी पंजाब नेशनल बैंक में 12,636 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। 65 साल का मेहुल चोकसी 2018 में भारत से भाग गया था। चोकसी 2018 से पुलिस, सीबीआई, ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के अफसरों को चकमा देते हुए विदेशों में छिपा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक भगोड़े चोकसी को उस समय दबोचा गया जब वो स्विट्जरलैंड भागने की फिराक में था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय जांच एजेंसियों ने लगातार काम किया. चोकसी को गिरफ्तार करते समय उसके खिलाफ जारी हो चुके दो गिरफ्तारी वारंट का हवाला दिया गया. जो मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने जारी किए थे. 
 

#MehulChoksiarrested #MehulChoksi,