देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस नेता लक्की राणा ने घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को याद किया।लक्की राणा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समानता और संविधान के माध्यम से देश को एक मजबूत आधार दिया। आज उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें और समाज में समरसता और समानता के लिए कार्य करें। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।

#Congress #UttarakhandCongress #LuckyRana #Dehradunnews #Uttarakhandnews,