आरसीबी के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़, हादसे में कई लोगो की गई जान
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आरसीबी के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफरा-तफरी मचने से बड़ा हादसा होने की खबर है. आईपीएल 2025 का ख़िताब जितने के बाद चैंपियन आरसीबी टीम को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा फैंस घायल हो गए और 11 लोगों की मौत होने की खबर हैं . यह घटना उस समय हुई जब फैंस आरसीबी टीम द्वारा आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाने के जश्न में शामिल हो रहे थे. अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में RCB के फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े. फैंस एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए जिसके कारण अचानक वहां पर भगदड़ मच गयी.
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने कहा, "इस हृदय विदारक घटना को टाला जा सकता था. राज्य सरकार की बुनियादी प्रशासनिक दूरदर्शिता की कमी और भीड़ नियंत्रण में विफलता के कारण अपूरणीय क्षति हुई है. इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए. लापरवाही के कारण जान गई, संयोग से नहीं. वहीं, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा, '11 से अधिक लोगों की जान चली गई है। मुख्यमंत्री को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए। राज्य सरकार को इस त्रासदी की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जब पूरा देश और कर्नाटक आरसीबी की जीत का जश्न मना रहा था, तब राज्य सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के विजय रैली आयोजित करने की जल्दबाजी की, जिससे यह घटना हुई।
भगदड़ तब मची जब हजारों फैंस विभिन्न द्वारों से जल्दबाजी में स्टेडियम में एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में पहुंचाया और उन्हें पास के बॉरिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण एंबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंच पाई. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, वे भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, घटना के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने आनी बाकी है. वहीं, कर्नाटक सरकार ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को कैंसिल कर दिया था.
#ChinnaswamyStadiumStampede #IPL2025 #ChinnaswamyStadium,







