जब तक खेलूंगा, आरसीबी के लिए ही खेलूंगा: विराट
(स्पोर्ट्स डेस्क): विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद आईपीएल 2025 का ख़िताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। विराट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में विराट ने टीम के साथ आईपीएल ट्रॉफी हाथ में लिए हुए फोटो शेयर की हैं. वहीं विराट कोहली ने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आईपीएल ट्रॉफी के लिए ही एक खास मैसेज लिखा है. विराट ने लिखा कि 'जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है तो तुमने मुझे 18 साल का लंबा इंतजार करवाया है, जिससे मैं तुम्हें उठा सकूं और अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकूं, आईपीएल खिताब जीतने के लिए 18 सत्र का इंतजार खत्म होने पर विराट कोहली अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना प्यार एक बार फिर जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पारंपरिक क्रिकेट को अभी भी वह टी20 से पांच पायदान ऊपर रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह जब तक आईपीएल खेलेंगे, आरसीबी के लिए ही खेलेंगे। जीत के बाद कोहली ने कहा, 'यह टीम उतनी ही प्रशंसकों की है, जितनी की टीम की। 18 सत्र का लंबा समय। मैंने अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दिया। मैंने हर सत्र में जीतने की कोशिश की। जो भी मेरे पास था, दिया।' फाइनल के बाद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का को गले लगाया।
विराट ने इंस्टाग्राम पर टीम के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'इस टीम ने सपने को संभव बनाया। एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले ढाई महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है। जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा।' कोहली ने कहा, 'मैं युवाओं से इतना ही आग्रह करूंगा कि टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करें। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलोगो तो दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग तुम्हारा सम्मान करेंगे। अगर दुनिया में क्रिकेट में सम्मान पाना है तो टेस्ट क्रिकेट खेलो और अपना सब कुछ उसे दे दो।'
#ipl2025 #ipl2025winner #RCBvsPBKS #viratkohli #shreyasiyer #rohitsharma #msdhoni #rajatpatidar #ipl2025prizemoney,







