(स्पोर्ट्स डेस्क): 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब जीत लिया है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने विराट कोहली की 43 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 184 रन ही बना पाई। इसी के साथ आरसीबी ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया । आईपीएल के 18वें सीजन यानी 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मात देकर ट्रॉफी उठाई. जीत के बाद विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू नजर आए. साथी खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया. आरसीबी अपने चौथे फाइनल में पहला खिताब उठाने में कामयाब रही. वहीं, पंजाब किंग्स को दूसरी बार फाइनल में शिकस्त मिली है.

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आईपीएल ट्रॉफी के लिए ही एक खास मैसेज लिखा है. विराट ने लिखा कि 'जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है तो तुमने मुझे 18 साल का लंबा इंतजार करवाया है, जिससे मैं तुम्हें उठा सकूं और अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकूं'. आरसीबी की जीत तय होते ही विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू दिखे. उन्होंने अपने इमोशन को रोकने की बजाय उन्हें बाहर आने भी दिया. ऐसा हो भी क्यों न... आईपीएल के पहले ही सीजन से वह इसी टीम के साथ हैं. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसमें विराट कोहली की 43 रन की पारी का बड़ा अहम रोल रहा. 190 रनों को सफलतापूर्वक डिफेंड करने का काम आरसीबी के गेंदबाजों ने किया. सबसे अहम योगदान दिया क्रुणाल पांड्या ने. अपने चार ओवर की गेंदबाजी में क्रुणाल ने सिर्फ 17 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया. शशांक सिंह ने आखिरी ओवर तक पंजाब किंग्स की जीत की उम्मीदें जरूर कायम रखीं, लेकिन उन्हें साथ नहीं मिला, जिसके चलते श्रेयस अय्यर की टीम ट्रॉफी उठाने से 6 रन दूर रह गई. उन्होंने 30 गेंदों में 61 रन की नाबाद तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. 

हर बार की तरह इस बार भी खिताब की विजेता टीम पर नोटों की बारिश हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए। वहीं, उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली। पंजाब और आरसीबी के कोच और सपोर्ट स्टाफ को आईपीएल लिमिटेड ए़डिशन वॉच भी मिले।

किसे कौन सा अवॉर्ड और कितना पैसा मिला...
◆ विजेता – आरसीबी (20 करोड़)
◆ उपविजेता – पंजाब किंग्‍स (12.5 करोड़)
◆ तीसरा स्थान – मुंबई इंडियंस (7 करोड़)
◆ चौथा स्थान – गुजरात टाइटन्स (6.5 करोड़)
◆ ऑरेंज कैप – साई सुदर्शन (10 लाख)
◆ पर्पल कैप – प्रसिद्ध कृष्णा (10 लाख)
◆ मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीरीज – सूर्यकुमार यादव (15 लाख)
◆ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन – साई सुदर्शन (10 लाख)
◆ अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन – साई सुदर्शन (10 लाख)
◆ सबसे ज्यादा चौके (88) – साई सुदर्शन (10 लाख)
◆ सबसे ज्यादा छक्के (40) – निकोलस पूरन (10 लाख)
◆ ग्रीन डॉट बॉल (115) – मोहम्मद सिराज 10 लाख
◆ कैच ऑफ द सीजन – कमिंदु मेंडिस (10 लाख)
◆ फेयर प्ले अवॉर्ड – चेन्नई सुपर किंग्स (10 लाख)
◆ पिच और ग्राउंड अवॉर्ड – अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली (50 लाख)
◆ सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन – वैभव सूर्यवंशी (टाटा कर्व और 10 लाख)

#ipl2025 #ipl2025winner #RCBvsPBKS #viratkohli #shreyasiyer #rohitsharma #msdhoni #rajatpatidar #ipl2025prizemoney #sports,