बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के भड़की हिंसा
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हिंसक आंदोलन का बिगुल बजाने वाले विरोधी नेता उस्मान हादी की गुरुवार को सिंगापुर में मौत हो गई. उस्मान हादी की मौत के बाद ढ़ाका सहित कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी के घर में आग लगा दी. इस बीच, बांग्लादेश में हालात पर चिंता जताते हुए पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदायों और भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया जा रहा है। ढाका में आज प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया। वे इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी की हत्या में न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार का शासन खत्म करने की भी मांग की, स्थनीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है।
इस बीच, हादी की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात तनावपूर्ण बने रहे। प्रदर्शनकारियों के हमले और आगजनी के कारण प्रोथोम आलो और डेली स्टार अखबार शुक्रवार को प्रकाशित नहीं हो सके। दोनों अखबारों की ऑनलाइन सेवाएं भी लगभग ठप रहीं। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हो रही घटनाओं के पीछे कट्टरपंथी ताकते हैं और ऐसा लगता है कि वे पूरी स्थिति को अपने नियमंत्रण में ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय सही ढंग से स्थिति से निपट रहे हैं और जरूरी कार्रवाई करेंगे.
#BangladeshViolence #Bangladesh #indianews,







