हम साथ रहने के लिए एक साथ आए हैं- उद्धव ठाकरे
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): महाराष्ट्र की राजनीति में करीब 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों भाई एक मंच पर साथ दिखे. आज मराठी विजय दिवस रैली में दोनों भाई करीब 20 साल बाद एक मंच पर दिखे। राज ठाकरे ने मतभेद के चलते साल 2006 में अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था। उद्धव ठाकरे ने कहा, हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं. दो दशकों के बाद उद्धव और राज ने सार्वजनिक मंच साझा किया और ‘आवाज मराठीचा’ नामक एक विजय सभा आयोजित की जो राज्य के स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा पहले जारी किए गए दो सरकारी आदेशों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए की गई. दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया, गले मिले. दोनों दलों के समर्थकों का उत्साह बढ़ गया. राज ठाकरे ने ‘विजय’ रैली को संबोधित करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें और उद्धव को साथ ला दिया है और यह ऐसा काम है जो बालासाहेब ठाकरे भी नहीं कर सके.
#RajThackerayandUddhavThackeray #RajThackeray #UddhavThackeray #Shivsena,







