डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रोबस्ट वर्ल्ड ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 50+ यूनिट रक्त एकत्रित
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर युवाओं द्वारा संचालित सामाजिक संगठन रोबस्ट वर्ल्ड ने रविवार को अपने पहले रक्तदान शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया । इस शिविर का आयोजन देहरादून में IMA ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया , जिसमें 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । इस महत्वपूर्ण सामाजिक पहल में मुख्य अतिथि विनोद चमोली, विधायक, विशिष्ट अतिथि सौरभ थपलियाल, महापौर, देहरादून तथा विशेष अतिथि पुनीत मित्तल, उपाध्यक्ष, शहरी पर्यावरण संरक्षण परिषद, उत्तराखंड सरकार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को संबोधित किया और युवाओं के इस प्रयास की सराहना की ।
रोबस्ट वर्ल्ड के संस्थापक डॉ . शुभ बिश्नो ई ने इस अवसर पर कहा , "रोबस्ट वर्ल्ड सदैव समाज के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहला रक्तदान शिविर हमारे संगठन के उस संकल्प का हिस्सा है जिसके माध्यम से हम युवाओं को समाज सेवा की मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं।"
डॉ . शुभ बिश्नो ई को हाल ही में, 28 जून 2025 को पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। वे इस प्रतिष्ठित उपाधि को प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्तियों में से एक हैं।
रोबस्ट वर्ल्ड, जो वर्ष 2016 से सक्रिय है, यह प्रतिमाह अनेक सामाजिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रमों का आयोजन करता है। संगठन का प्रमुख उद्देश्य युवाओं और छात्रों को समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है। रोबस्ट वर्ल्ड द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम युवाओं एवं छात्रों द्वारा ही संचालित और प्रबंधित किया जाता है, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक चेतना का विस्तार होता है।
इस अवसर पर रक्तदाता ओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उन्हें समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया । रोबस्ट वर्ल्ड भविष्य में भी इसी प्रकार के रक्तदान शिवि र, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा , और सामाजिक जागरूकता से जुड़े अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा ।
इस अवसर पर कैंप में संजय बिश्नोई, शगुन, राजेश सिंघल, स्वरांजलि , सूरज, शौर्य और सोनिया शामिल रहे हैं।
# robustworld #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







