शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को किया गिरफ्तार
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है, ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कथित शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में की है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. हालांकि, ईडी की टीम पहले भी चैतन्य बघेल से पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया. इस मौके पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा कि आज बेटे का जन्मदिन है. ईडी के घर पहुंचने पर भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर जानकारी देते हुए लिखा था कि ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अदाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में 'साहेब' ने ईडी भेज दी है।
#Chhattisgarh #Chhattisgarhnews #BhupeshBaghelsonArrested #BhupeshBaghel #ED,







