आपदा में फंसे लोगों को चिनूक से किया जा रहा रेस्क्यू
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : आपदा ग्रस्त धराली में राहत एवं बचाव अभियान में केंद्र के साथ ही राज्य की एजेंसियां भी युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे अन्य राज्य के लोगों को चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून सुरक्षित लाया जा रहा है, आपदा में फंसे अब तक कुल 274 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। चिनूक हेलिकॉप्टर द्वारा कुल 29 लोगों को धराली उत्तरकाशी से रेस्क्यू कर देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। जहां पर उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। वहीं प्रशासन, पुलिस, सेना और एनडीआरएफ की टीम देहरादून एयरपोर्ट पर मौजूद है। इन 29 लोगों के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर सेना, एनडीआरएफ और उत्तराखंड सरकार की बसें खड़ी हैं। जिनसे इनको आगे के लिए रवाना किया जाएगा।
#Chinook #UttarkashiCloudburst #CloudBurst #Uttarkashi #Uttarkashicloudburst #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







