IPL 2022: केकेआर ने सीजन में जीत के साथ किया आगाज
(स्पोर्ट्स डेस्क): केकेआर ने आईपीएल 2022 के पहले मैच में इस सीजन में जीत के साथ आगाज किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया. कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे और सैम बिलिंग्स ने अहम पारियां खेलीं. टीम के लिए रहाणे ने 44 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उमेश यादव को दो विकेट झटकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। इससे पहले सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. इस दौरान धोनी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए. धोनी ने 7 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि जडेजा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. रोबिन उथप्पा ने 28 रनों का योगदान दिया.
#Bcci, #indiacricket, #indiacricketteam, #icc, #ipl2022, #IPL,







