राहुल गांधी ने चुनाव प्रणाली पर किया बड़ा हमला !
नई दिल्ली/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): नई दिल्ली में कांग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए राहुल गांधी ने देश के चुनावी सिस्टम पर बड़ा हमला किया हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश में चुनाव प्रणाली पहले ही खत्म हो चुकी है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भारी धांधली हुई, जिससे भाजपा को बेहद मामूली बहुमत दिलाया गया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में वह सबूत पेश करेगी जिससे यह साबित हो जाएगा कि लोकसभा चुनाव को कैसे और किस तरह से प्रभावित किया गया. उन्होंने कहा, 'हम आपको आने वाले कुछ दिनों में दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव में कैसे धांधली की जा सकती है , उन्होंने कहा कि जब यह डाटा जारी किया जाएगा तो जनता देखेगी और इसके बाद चुनावी सिस्टम में कितना बड़ा झटका लगेगा. राहुल गांधी ने कहा हमने गहराई से जांच की क्योंकि चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था. जो हमें मिला, वह एक एटम बम है. जब यह फटेगा, तब आपको भारत में चुनाव आयोग नजर नहीं आएगा.
#RahulGandhi #Congres,







