अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड, माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से कुदरत का कहर जारी है. जम्मू के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सोमवार देर रात से हो रही भारी और लगातार बारिश के बाद माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की तीर्थयात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई. कटरा शहर के अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई है. कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है. फिलहाल, मौके पर बचाव कार्य जारी है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ये जानकारी दी है. श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, "श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्थिति सामान्य होने पर वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू की जाएगी." प्रशासन ने श्रद्धालुओं से किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है. साथ ही श्राइन बोर्ड के आधिकारिक माध्यमों से जारी अपडेट का पालन करने का आग्रह किया है. घाटी में पिछले कई दिनों से कुदरत का कहर जारी है. भारी बारिश और बादल फटने से सूबे में भारी तबाही हुई है.
#VaishnoDeviYatraSuspended #VaishnoDevi #J&K #Indianews,







