आज से भारत पर ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ लागू
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और कई देशों में तनाव के बीच भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी का उच्च अमेरिकी टैरिफ बुधवार से लागू हो जाएगा। इससे अमेरिका को भारत से निर्यात किए जाने वाले करीब 48.2 अरब डॉलर के उत्पादों पर असर पड़ेगा। जिन क्षेत्रों पर इस टैरिफ का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, उनमें वस्त्र, परिधान, रत्न-आभूषण, झींगा, चमड़ा व जूते-चप्पल, पशु उत्पाद, रसायन और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद शामिल हैं। हालांकि, दवा, ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को टैरिफ के दायरे से बाहर रखा गया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्ता संभाली है उनका यही रवैया दुनियाभर के देशों और ग्लोबल इकोनॉमी को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. ट्रंप ने अपने जिद में आकर ग्लोबल ट्रेड सिस्टम को बिगाड़ दिया है. भारत के साथ अमेरिका के बिगड़ते रिश्ते ट्रंप के घमंड का ही नतीजा है. रूस से तेल खरीद का बहाना बनाकर अमेरिका ने भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ और उसपर 25 फीसदी का जुर्माना लगाकर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया. आज से अमेरिका को सामान बेचने पर भारत को 50 फीसदी टैक्स चुकाना होगा. ट्रंप के इस कदम से भारत को नुकसान होगा. भारत का निर्यात प्रभावित होगा. किसी भी देश की तरक्की में सबसे बड़ा रोल उसके निर्यात का होता है. निर्यात घटेंगे तो उद्योगों पर असर होगा, नौकरियों पर संकट आएगी.
अमेरिका ने भारत पर जो 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है, उसमें से 25 प्रतिशत भारत की ओर से लगाए जाने वाल टैरिफ के बदले में है और 25 प्रतिशत रूस से तेल खरीदने के लिए पेनल्टी लगाई गई है. 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ 7 अगस्त को लगाया गया था और पेनल्टी के रूप में लगाया गया बाकी का 25 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त को लागू किया गया है.
#DonaldTrump #India #USA #Pmmodi #USTariffs,







