प्रेमसुख हॉस्पिटल के डॉक्टर आशुतोष माथुर एवं डॉक्टर तेजस्वी माथुर का किया सम्मान
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : आज युवा सेना (शिवसेना) प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सागर रघुवंशी एवं हरिद्वार से आए बीजेपी के वरिष्ठ वार्ड 04 बूथ नंबर 19 के अध्यक्ष रवि प्रकाश एवं उनकी टीम के द्वारा प्रेमसुख हॉस्पिटल देहरादून के (एम० डी०) डॉक्टर आशुतोष माथुर एवं डॉक्टर तेजस्वी माथुर को प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड युवा सेना (शिवसेना) सागर रघुवंशी एवं वरिष्ठ बीजेपी नेतावि प्रकाश हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर युवासेना प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना काल में भी डॉक्टर आशुतोष माथुर ने हर चुनौतियों को स्वीकार किया डॉक्टर साहब डॉक्टर के साथ साथ एक अच्छे व्यक्ति भी हे वो हमेशा अपने अस्पताल में आए मरीज का इलाज बहुत अच्छे से करते हे और जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हे उनकी मदद भी करते हे फिर वो मदद चाहे आयुष्मान कार्ड की सेवा की हो या उनके खुद के निजी स्तर पर की हो वो हमेशा एक अच्छे डॉक्टर की तरफ अपना फर्ज निभाते हे इसलिए ऐसे महान डॉक्टर को ही कहा जाता हे कि डाक्टर भगवान का रूप होते हैं.
युवासेना प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने कहा कि ये सत्य हैं डॉक्टरआशुतोष माथुर एवं डॉक्टर तेजस्वी माथुर का अच्छा व्यवहार अच्छे इंसान एवं इंसानियत का प्रतीक हैं युवा सेना हमेशा इस तरह के अच्छे डॉक्टरों के सम्मान में हैं और आगे भी रहेगी।
#Shivsena #Dehradunnews #Uttarakhandnews ,







