नेपाल में सड़को पर प्रदर्शनकारी, आगजनी-गोलीबारी के बाद हालात बेकाबू !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): नेपाल में सड़को पर प्रदर्शनकारी उतर गए हैं, आगजनी-गोलीबारी के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं खासतौर पर युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोशल मीडिया पर पाबंदी के चलते हजारों प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए हैं. दरअसल नेपाल सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन लगाने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर पाबंदी खिलाफ हजारों लोग सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. खास तौर पर Gen Z युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. काठमांडू में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. नेपाल पुलिस के मुताबिक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कई लोगों की मौत हो गई. युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कई प्रदर्शनकारी संसद भवन में भी घुस गए। सुरक्षा बलों की ओर से जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तब वे और बेकाबू हो गए और बैरिकेड कूदकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े। पानी की बौछार की और कुछ जगहों पर फायरिंग भी की।
#NepalProtest #Nepalnews #Indianews,






