नेपाल में सड़को पर प्रदर्शनकारी, आगजनी-गोलीबारी के बाद हालात बेकाबू !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): काठमांडू में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जेनेरेशन जेड (Gen Z) ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कई प्रदर्शनकारी संसद भवन में भी घुस गए। सुरक्षा बलों की ओर से जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तब वे और बेकाबू हो गए और बैरिकेड कूदकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया गया। नेपाल प्रोटेस्ट में अब तक आठ लोगों की मौत की खबर सामने आई है. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल ट्रॉमा सेंटर में चार और सिविल हॉस्पिटल में दो लोगों की मौत हुई है. नेपाल सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन लगाने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर पाबंदी खिलाफ हजारों लोग सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. खास तौर पर Gen Z युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद जेनरेशन जी (18 से 30 साल) के हजारों युवा सोमवार को राजधानी काठमांडू की सड़कों पर हैं.
सरकार के मुताबिक, नेपाल में सोशल मीडिया कंपनियों को पंजीकरण के लिए 28 अगस्त से सात दिन का समय दिया गया था। बीते बुधवार को जब समय सीमा समाप्त हो गई, तब भी किसी भी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म - जिसमें मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप), अल्फाबेट (यूट्यूब), एक्स (पूर्व में ट्विटर), रेडिट और लिंक्डइन शामिल थे, पंजीकरण नहीं कराया। जिसके बाद सरकार ने गुरुवार से इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया।
#NepalProtest #Nepalnews #Nepal GenZProtest ,







