दून अस्पताल में लापरवाही पर कांग्रेस का प्रदर्शन, अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही और इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को भर्ती न करने के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव लक्की राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो स्वास्थ्य मंत्री का भी घेराव किया जाएगा।
कांग्रेस के इस आंदोलन और जनता की आवाज़ उठाने के बाद अगले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद दून अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज और मरीजों व तीमारदारों के लिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। लक्की राणा ने कहा कि यह साबित करता है कि जब विपक्ष जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाता है, तभी सरकार हरकत में आती है। दून अस्पताल जैसे राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में बार-बार लापरवाही के मामले सामने आना बेहद गंभीर है। कांग्रेस लगातार जनता की आवाज़ उठाती रहेगी और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए संघर्ष करती रहेगी।
#cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







