देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): दून सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा 1981 में प्रारम्भ प्रत्येक वर्ष श्राध्द पक्ष में आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर इस वर्ष अपना 44वाँ शिविर 14 सितंबर से 21 सिंतबर तक आयोजित कर रहा है।  1981 से 2013 तक सोसायटी शिविर लगाकर वही ऑपरेशन वही,रुकने,खाने, ठहरने  दवाइयां, चश्में इत्यादि व्यवस्था होती थी किन्तु 2013 के पंजाब में एक हादसे के बाद कैम्प लगाकर ऑपरेशन बन्द कर दिये गये।  उसके बाद सोसायटी महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के नेत्र विभाग के अनुभवी डॉक्टरों के सौजन्य से हॉस्पिटल में ही मोतियाबिंद एवँ अन्य ऑपरेशन होते है। बाहर से आये मरीजों के रुकने, खाने के साथ दवाइयां, चश्मे मुफ्त में बनाये जाते है। 
सोसायटी की परम्परानुसार के शिविर को कार्यवाही वाहे गुरु जी की अरदास से प्रारंभ हुआ औऱ रात हुई देहरादून में भारी वर्षा के कारण मरीज़ो की संख्या कम थी किन्तु मौसम के सुधार के साथ संख्या 130 मरीजो ने नेत्रों की जाँच की गयी तथा उसमें 18 मरीजो को मोतियाबिंद एवँ अन्य के लिये पाये गये। 12 मरीज उच्च जाँच के लिये पाये गये जिनकी जांच अगले दिनों में हॉस्पिटल में निशुल्क होगी। आज 14  मरीजों को ऑपरेशन की लिये श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के लिये एडमिट होने के लिये भेज दिया गया जहाँ कल ऑपरेशन हो जायेगे एवँ बाकी को कल और 17 सितंबर के बाद ऑपरेशन के लिये भेजा जायेगा। सभी मरीजो को डॉक्टरों द्वारा विहित दवाईयां एवँ पढ़ने के चस्मे भी दिये गये। 
सोसायटी के सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा ने अवगत कराया कि सोसायटी का कल बुधवार 17 सितंबर 2025 तृतीय शिविर भी गुरु नानक निवास, सुभाष रोड पर प्रात:9.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में सोसायटी  संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला, अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, समन्वयक सरदार जी एस जसस्ल कोषाध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, जसबीर सिंह मदान, अर्जुन दास भारद्वाज  संयोजक सरदार अमरजीत सिंह ओबरॉय, सह संयोजक सरदार इंदरजीत सिंह अन्य सदस्य एवँ सदस्यों की धर्मपत्निओ ने सेवा में भाग लिया।

#Dehradunnews #Uttarakhandnews,