सेवा पखवाड़ा 2025: सरदार पटेल मण्डल में चलाया गया स्वच्छता अभियान
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत, आज मंडल अध्यक्ष सरदार पटेल मण्डल आशीष शर्मा के नेतृत्व में वार्ड 41, साईं लोक कालोनी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अपने मंडल पदाधिकारियों और वार्ड में निवासरत कार्यकर्ता बंधुओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न से अलंकृत स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए उनके द्वारा स्थापित मानदंडों का अनुकरण करने का आह्वान किया ।

उन्होंने कहा की “सेवा पखवाड़ा हमें स्वच्छता के साथ साथ समाज और क्षेत्र के प्रति जागरूक और सम्यक बनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। आपसी सौहार्द प्रकृति संवर्धन और पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर वर्ग के समाज को अपना भरसक समर्थन और सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर वार्ड में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। आइए, हम सब मिलकर जुलकर स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें " ।

इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के मंडल संयोजक मंडल महामंत्री अजय सिंह, सह संयोजक मंत्र मंडल सुंदेश्वर ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष रेखा निगम, संजू गुप्ता , महानगर सोशल मीडिया संयोजक महिपाल सिंह मंडल मंत्री सुषमा पंवार , मीडिया प्रभारी राज डिमरी , सोशल मीडिया संयोजक ऐश्वर्या खंडूरी, मंडल मीडिया सदस्य कु. ममता वार्ड 41 की पार्षद बबीता गुप्ता शक्ति केंद्र संयोजक जगमोहन , सतीश साहनी, सुरेश प्रसाद , मनोज गुप्ता, नेहा आदि उपस्थित रहे l
#cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







