नवरात्रों के अवसर पर भक्ति गीत *जय अम्बे मैया वीडियो का शूट आरम्भ
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : देहरादून के शिव शक्ति मंदिर यमुना कॉलोनी में नवरात्रों के शुभ अवसर पर भक्ति गीत *जय अम्बे मैया वीडियो का चित्रण किया गया, इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, पार्षद संजय सिंघल द्वारा नारियल तोड़ कर शुभ मुहूर्त कर गीत *जय अम्बे मैया वीडियो का शूट आरम्भ किया गया.

युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री देवेंद्र बिष्ट ने सभी का हौशल बढ़ाया व निर्देशक शिव कुमार जो आज उत्तराखंड की फिल्मी दुनिया में कई वर्षों से अपना एक अहम नाम बनाने के बाद उन्होंने बहुत सारे नए कलाकारों को अभिनय व गायन के लिए आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है जो कि यमुना कालोनी के ही निवाशी रहे है उनको हार्दिक बधाई दी साथ ही यमुना कालोनी के पार्षद संजय सिंघल ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी.

गायक हरीश मेहरा (हरदा नैनोई) जिन्होनें पहले भी कई बेहतरीन गीत गए है उन्होंने कहा की आप ऐसे ही शानदार गीत बनाते रहे और हमारी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए उनको प्रेरित किया और इस गीत के लिए बधाई दी!

भक्ति गीत - जय अम्बे मैया
गीत व गायक- हरीश मेहरा (हरदा नैनोई)
कलाकार - बीरेंद्र रावत , तरुणा रावत
संगीत - गणेश लाल
रिकॉडिंग - रैबार स्टूडियो
कैमरा/ एडिट- विकास उनियाल
निर्देशक - श्री शिव कुमार,(लिफ्ट)
निर्माता - पूजा वर्मा
प्रस्तुतकर्ता - फिल्मयात्रा एंटरटेनमेंट (यूट्यूब चैनल)
सह-कलाकार, सोनी सुंडली ,नंदी मेहरा, इंदु देवतला ,मंजू बिष्ट ,शीला रावत, दीपा ढौंढियाल,भगवती जोशी, विंदु पंत,महेश जोशी, राजू नौडियाल, प्रशांत,
#Dehradunnews #Uttarakhandnews #Bhaktisong ,







