देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): गुरु नानक निवास, सुभाष  रोड पर आयोजित 44वे नेत्रदान शिविर का समापन समारोह देहरादून के जाने माने प्रबुद्ध नागरिक, समाज सेवी, आजीवन सदस्यों एवँ श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल के डॉक्टरों, तकनीशियन एवँ मोतियाबिंद ऑपरेशन के लाभान्वित मरीजो एवँ उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने अपने स्वागत भाषण मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवँ आजीवन सदस्यों एवँ अतिथियों करते हुए शिविर का प्राकृतिक आपदा के पश्चात भी सफलता पर संतोष व्यक्त किया।  शिविर के संयोजक सरदार अमरजीत सिंह ओबेरॉय ने 14 सिंतबर को डोईवाला, 16,17 सितंबर को देहरादून सुभाष रोड में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में कुल 449 लाभार्थियों शिविर का लाभ उठाया। 72 मरीजो का मोतियाबिंद एवँ अन्य ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। 46 को उच्च जांच के लिये हॉस्पिटल भेजा गया जिन्हें उचित नज़र के नंबर देकर चश्मे बनाकर दिये गये। दवाइयां एवँ पढ़ने के चश्मे फ्री में दिये गये।
सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा जनवरी से प्रारम्भ 45 वे वर्ष के सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस वर्ष  शिविर की उपलब्धि एक मरीज जो गत वर्ष मुरादाबाद से मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा कर गई और एक वर्ष इंतज़ार के पश्चात दूसरी आंख का ऑपरेशन कराने आयी।
मुख्य अतिथि डॉ फारुक ने आखों की विशेषता बताते हुए कहा कि शरीर का और कोई अंग खराब हो जाये तो इलाज से ठीक हो सकता किन्तु आँख ज्योति चली जाए तो जीवन अंधकारमय हो जता है अतः सोसायटी निःशुल्क ऑपरेशन करा कर जीवन ज्योति दे रही है। अन्य सेवा कार्यो से सोसायटी ने एक विशिष्ट स्थान बनाया है।  विशिष्ट अतिथि सरदार गुरबक्श सिंह राजन, अध्यक्ष गुरू सिंह सभा देहरादून एवँ सरदार गुलजार सिंह जी एवँ ब्रिगेडियर श्री के जी बहल, श्री अभिनन्दा जागृति संस्था ने भी सोसायटी एवँ सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला की सोच, मार्गदर्शन से सोसायटी को  उत्तराखंड राज्य में विशिष्ट स्थान पर पहुंचा दिया है।   कार्यक्रम का सफल संचालन सोसायटी के समन्वयक सरदार जी एस जस्सल जी ने किया एवँ धन्यवाद प्रस्ताव मीडिया प्रभारी  सरदार अमरजीत सिंह भाटिया ने किया। सभी के साथ उन्होंने प्रिंट मीडिया एवँ डिजिटल मीडिया का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में कार्यकारणी, आजीवन सदस्यों के अलावा अतिथि भी उपस्थित रहे।

#Dehradunnews #Uttarakhandnews,