भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से रौंदकर चटाई धूल
(स्पोर्ट्स डेस्क): एशिया कप में अपना अजेय अभियान बरकरार रखते हुए भारत ने ग्रुप चरण के बाद सुपर चार में भी पाकिस्तान को धूल चटाई और इस मैच को छह विकेट से अपने नाम किया। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 7 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 और शुभमन गिल ने 28 गेंद में 47 रन बनाए. इन दोनों ने ही भारत की जीत की नींव रखी. अंत में तिलक वर्मा 19 गेंद में 30 रनों पर नाबाद लौटे. हार्दिक पांड्या भी सात गेंद में सात रनों पर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए, जबकि सैम अयूब ने 21, मोहम्मद नवाज ने 21, फखर जमां ने 15 और हुसैन तलत ने 10 रन बनाए। वहीं, फहीम अशरफ 20 और कप्तान सलमान आगा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शिवम दुबे को दो विकेट मिले, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में अभिषेक शर्मा की तूफानी अर्धशतकीय पारी ने समां बांधा, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 74 रनों की पारी खेली. करीब 190 के स्ट्राइक रेट से आई इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए.
#IND vs PAK #Aisacup #India #BCCI #ICC #Cricketnews,







