जीएसटी की नई दरें आज से लागू, कई चीजे आज से होगी सस्ती!
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद आज से रोजमर्रा की जरूरत की अधिकांश चीजें सस्ती हो गई हैं. रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली खाने पीने वाली वस्तुओं के साथ गाड़ियों, एसी, टीवी, फ्रिज, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पॉलिसी और दवाइयां सस्ती हो गई हैं। खेती-किसानी के लिए जरूरी कृषि उपकरणों के दाम भी घट गए हैं। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ करीब 413 उत्पादों की कीमतें घटने से लोगों को पहले के मुकाबले इन वस्तुओं पर कम खर्च करना पड़ेगा।
आज से (22 सितंबर ) शारदीय नवरात्रि की शुरुआत से हो रही है. इसी दिन से जीएसटी की नई दरें भी लागू होंगी, जिसके बाद रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली कई चीजें सस्ती हो जाएंगी जैसे कि शैंपू, साबुन, बेबी प्रोडक्ट्स, कपड़े, जूते, टीवी, फ्रीज, लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंसइत्यादि सब सस्ते हो गए हैं. इसके अलावा, दूध के टेट्रापैक, रोटी, खाखरा, निजी स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा उत्पादों, पढ़ाई-लिखाई से जुड़ीं कुछ चीजों और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है।
#GST 2.0 #GST#Indianews #Gst Reforms 2025,







