वाराणसी में धूमधाम से मनाया जा रहा देव दीपावली का पर्व
वाराणसी /खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): वाराणसी में आज धूमधाम से देव दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावली के शुभ अवसर पर नमो घाट पर दीप प्रज्वलन के बाद मां गंगा की आरती में शामिल होंगे। गंगा आरती के उपरांत वह क्रूज पर सवार होकर गंगा के उस पार तक का भ्रमण करेंगे और काशी के घाटों पर सजे लाखों दीपों की अद्भुत श्रृंखला का अवलोकन करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। यह काशी के गंगा घाट से जुड़ा हुआ सबसे बड़ा पर्व होता है, जिसे देखने के लिए इस दिन लाखों की संख्या में लोग देश दुनिया से काशी पहुंचते हैं. बुधवार देव दीपावली के दिन वाराणसी में ग्रीन क्रैकर्स शो, लेजर शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. स बार नमो घाट पर देव दीपावली का आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
#UPNews #CMYogi #DevDiwali2025,







