नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान में इमरान खान की पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ नीत गठबंधन वाली सरकार तमाम मुश्किलों में नजर आ रही है. विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव से पहले पीएम इमरान खान आज रात राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे. सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने यह जानकारी दी. फवाद चौधरी ने ट्विटर पर बताया, 'पीएम इमरान खान आज रात राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे. '  यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली, पीएम इमरान के नेतृत्‍व वाली सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के लिए तैयार है. पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. साथ ही पाकिस्तान के इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से अपदस्थ नहीं हुआ है और इमरान इस चुनौती का सामना करने वाले तीसरे पीएम हैं.इमरान 2018 में ‘नया पाकिस्तान' बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन वह जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों जैसी बुनियादी समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हुए जिससे विपक्ष को उन पर हावी होने का मौका मिल गया है. सोमवार को पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के अध्‍यक्ष शाहबाज शरीफ ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया. शरीफ ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद ए-95 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था और इस पर 161 सदस्यों ने दस्तखत कर रखे हैं.इस कदम के साथ ही इमरान खान अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना करने वाले तीसरी पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री बन गए हैं.