मुजफ्फरनगर में फीस के लिए उत्पीड़न, छात्र ने किया आत्मदाह
मुजफ्फरनगर/शाहपुर, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : शाहपुर के बुढ़ाना में डीएवी डिग्री कॉलेज में फीस को लेकर प्रताड़ित किए जाने पर आत्मदाह करने वाले छात्र उज्ज्वल राणा (20) ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। उज्ज्वल की मौत की खबर से पूरे बुढ़ाना और उनके पैतृक गांव बागपत के भड़ल में कोहराम मच गया। कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य, पीटीआई के अलावा दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ धमकी और गाली-गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा को बुलाकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। आत्मदाह का प्रयास करने से पहले और बाद में उज्ज्वल राणा के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे। इन बयानों और मृतक की बहन सलोनी राणा की तहरीर के आधार पर जो तथ्य सामने आए हैं, वे कॉलेज प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हैं . उज्ज्वल की मौत के बाद बुढ़ाना में जनआक्रोश भड़क उठा। परिजन और ग्रामीण शव उठाने से इनकार करते हुए कॉलेज परिसर और कोतवाली पर धरने पर बैठ गए। आंदोलन का नेतृत्व जाट महासभा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने किया। ओमकार अहलावत, जयवीर सिंह,राकेश बालियान ,रमेश सिसौली, बिट्टू सिखेड़ा, श्रधापाल सिंह, उत्तम राठी, अनिल चौधरी, अमित, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र राठी,तेजपाल सिंह आदि भी इस मौके पर मौजूद रहे।
कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य, पीटीआई के अलावा दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ धमकी और गाली-गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा को बुलाकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। मूल रूप से बागपत के भड़ल गांव का रहने वाला उज्ज्वल राणा अपने परिवार के साथ कस्बे के मोहल्ला खाकरोबान में रह रहा था। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल ने आत्मदाह करने से पहले वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि प्राचार्य प्रदीप कुमार ने फीस जमा करने को लेकर उसके बाल खींचे और पिटाई भी की।
#UPNews #Crimenews #Muzaffarnagarnews,







