देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : कार्यवाहक प्रदेश प्रमुख शिव सेना कुलभूषण राणा के नेतृत्व में आज बुधवार को शिवसेना उत्तराखंड ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर देहरादून के मेयर सौरभ थपियाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान शिवसेना उत्तराखंड ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से मेयर सौरभ थपियाल को अवगत कराया और उनके निस्तारण की मांग की। 
मेयर सौरभ थपियाल ने शिवसेना के पदाधाकिरियों को क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया, इस दौरान कुलभूषण राणा कार्यवाहक प्रदेश प्रमुख शिव सेना ने मेयर द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त  किया और कहा की हम भविष्य में भी उनसे सहयोग की अपेक्षा करते रहेंगे। 
इस दौरान रवि गैरोला, सुरज रावत, कमल शर्मा, नितिन रावत, निखिल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

#shivsena #Dehradunnews #Uttarakhandnews,