देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : आज स्वर्गीय मंगला आनंद राव अडसूल जी के जन्मदिवस के अवसर पर,समाजसेवी एवं युवासेना शिव सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड  सागर रघुवंशी द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण एवं भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने कहा कि — स्वर्गीय मंगला आनंद राव अडसूल जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों को समर्पित किया। उनके आदर्श और प्रेरणा हमारे लिए हमेशा पथप्रदर्शक रहेंगे। उनके जन्मदिवस को हमने सेवा दिवस के रूप में मनाया है ताकि उनकी स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं युवा सैनिक उपस्थित रहे कार्यक्रम की मुख्य जिम्मेदारी मंजीत भट्ट सुमित चौधरी मनोज रावत रवि जेस आकाश रघुवंशी ने उठाई  और सभी ने मिलकर स्वर्गीय मंगला आनंद राव अडसूल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

#Shivsena #Dehradunnews #Uttarakhandnews,