एग्जिट पोल के बाद बिहार की सियासत चरम पर !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बिहार में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 'एग्जिट पोल' पर जमकर हो हल्ला मच गया हैं, अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. बिहार चुनाव के अधिकांश एग्जिट पोल एनडीए को पूर्ण बहुमत देते हुए दिखा रहे हैं, जिससे बीजेपी और जेडीयू के खेमे में उत्सव का माहौल है. जहां भाजपा और एनडीए नेताओं ने इन नतीजों को अपनी जीत का संकेत बताया, वहीं कांग्रेस और राजद नेताओं ने एग्जिट पोल को 'महज अटकल' बताते हुए भरोसा जताया है कि असली नतीजे 14 नवंबर को महागठबंधन के पक्ष में आएंगे। अब 14 नवंबर को नतीजा आने के बाद पता चलेगा कि किसके दावे में कितनी सच्चाई निकलकर आती है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था. दूसरा चरण बीते मंगलवार (11 नवंबर) को हुआ है. अब रिजल्ट का इंतजार है. दोनों चरणों में वोटिंग के मामले में बिहार ने इतिहास रचा है. ऐसे में इस बार रिजल्ट भी देखने लायक रहने वाला है.
#BiharExitPoll #BiharElection #Indianews,







